परमेश्‍वर की रचना - आपका चुनाव

परमेश्‍वर के पास आपके जीवन की रचना है, परंतु उसकी योजनाओं को मानने या नही मानने का चुनाव उसने आपको दिया है। लोवेल हैरूप के इस पाठ्‌यक्रम में आप परमेश्‍वर की रचना और उन तरीकों के बारे में अध्‍कि जान पाएँगे जिनसे आप उसके पीछे चलने के विकल्‍पों को चुन सकते हो। परमेश्‍वर की रचना एवं हमारे चुनाव का ज्ञान मनुष्‍य के द्वारा हर दिन लिए जाने वाले विभिन्‍न निर्णयों में भटकते वक्‍त उनकी मदद करेगा।

पूरा दस्तावेज देखे या डाउनलोड करे icon परिचयात्मक दस्तावेज देखे या डाउनलोड करे icon


मिश्र में पिरामिड के नाम से प्रसि( कई विशाल स्‍मारकें हैं। उनको बनाने के लिए इस्‍तेमाल किए गए पत्‍थर इतनी अच्‍छी तरह से एक दूसरे से जुड़ते थे कि किसी मशीन के द्वारा उन्‍हे जोडने की जरूरत नही पड़ती थी। क्‍या वे अपने आप बन गए?
पत्‍थरों के ढे़रों के साथ हजारों लोगों की कल्‍पना करें। किसको बिना रचना के नही बनाया गया? इस अध्‍याय मे आप प्‍रमेश्‍वर की रचना के बारे में पढ़ेंगे। इतना ही नही, आप यह भी पाएँगे कि परमेश्‍वर के पास आपकी भी येाजना है।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

शायद आप परमेश्‍वर की रचना से आपके संबंध्‍ के बारे में विचलित होंगे। इस अध्‍याय में आप देखेंगे कि परमेश्‍वर आपसे बात करना क्‍यों चाहता है। आप उसके द्वारा दिए गए वायदों और प्रबन्‍ध्‍ के बारे में भी सीखेंगे कि आपके लिए उसकी रचना पूरी हो जाए।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

अक्‍सर जब हम परमेश्‍वर की योजना को देखते हैं, तो हमें यह बहुत बड़ा लगता है। इस अध्‍याय में हम देखेंगे कि जब हम उसके द्वारा हमारे जीवन के लिए रखे गए लक्ष्‍यों को पूरा करने की खोज में रहते हैं तो वह हमारे लिए क्‍या करता है

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

अक्‍सर परमेश्‍वर की इच्‍छा को करना आसान लगता है तो कभी कभार मुश्‍किल। अब्रहाम ने भी इस प्रकार के कठिन समयों का सामना किया। परमेश्‍वर आपके विश्‍वास को परखने के लिए अक्‍सर इन परिस्‍थितियों का इस्‍तेमाल करता है। हम सीखेंगे कि हमारी परिस्‍थितियाँ हमारे लिए परमेश्‍वर की रचना से कैसे संबंध्‍ति हैं। अध्‍ययन बे बाद आप पाएँगे कि परमेश्‍वर आपके जीवन की अपनी रचना को प्‍ूरा करने के लिए परिस्‍थितियों का उपयोग कर सकते हैं।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

शायद आपने स्‍वयं से पूछा होगा, ‘‘मेरा वास्‍तविक स्‍वयं क्‍या है? क्‍या मैं वो हूँ वो बाइबल कहती है या क्‍या मैं वो हूँ जो मैं महसूस करता हूँ?' वचन को सीखकर भी हमारे लिए समझना कठिन है कि हम कौन हैं। इस अध्‍याय मेें हम हमारे स्‍वयं के अनुभवों एवं कार्यों के साथ बाइबल के उन कथनों की तुलना करेंगे जो कहते हैं कि हम कौन हैं। हम खोजेंगे कि परमेश्‍वर किस बात को महत्‍वपूर्ण समझता है। तब हम पढ़ेंगे कि हम परमेश्‍वर के द्वारा प्रतीक्षित व्‍यक्‍ति कैसे बन सकते हैं।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

यह अध्‍याय सिखाएगा कि परमेश्‍वर हमसे कैसे बात करता है।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

चेलों ने महान वायदा दिखाया। इन चेलों को इतना विशेष उसके द्वारा अपने कामों में डाली गई योग्‍यता ने बनाया। क्‍या ये परिभाषा बता सकती है कि यीशु एक बालक के रूप में कैसे थे? हम इतना जानते हैःं उसका बचपन वास्‍तविक था। पुत्रा परमेश्‍वर के रूप में, मसीह अवश्‍य अनंतता की योजना को जानते थे। परंतु मनुष्‍य बनने में, उसने सीखने एवं प्रार्थना के द्वारा परमेश्‍वर के साथ बात करने में मानवीय तरीके का चुनाव किया।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

मनुष्‍य में ऐसा क्‍या है कि वह हमेशा भविष्‍य जानने की कोशिश में रहता है? क्‍या यह गलत है? इस अध्‍याय मेें, आप पाएँगे कि परमेश्‍वर चाहता है कि आप भविष्‍य और उसके द्वारा प्रकट बातों को देखें। इसे पाने के लिए, आप भविष्‍य के लिए परमेश्‍वर की रचना, परमेश्‍वर अपने प्रकाशन को सीमित क्‍यों करता है एवं आज के लिए परमेश्‍वर की रचना इत्‍यादि के बारे में सीखोगे।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon
पाठ देखे या डाउनलोड करे icon