आपका नया जीवन

जिस क्षण आपने यीशु मसीह को उद्धारकर्ता स्‍वीकार किया, उसी समय से आपने एक नया जीवन शुरू कर दिया। वह जीवन दाता - अद्‌भुत, परिपूर्ण एवं खुशहाल जीवन का दाता है। लूईस जीटर वॉकर के द्वारा लिखी गई ये 156 पृष्‍ठ की अध्‍ययन सामग्री इसी नए जीवन के बारे में बताती है। यह पुस्‍तक के रूप में भी उपलब्ध है।

पूरा दस्तावेज देखे या डाउनलोड करे icon परिचयात्मक दस्तावेज देखे या डाउनलोड करे icon

इस पहले अध्‍याय में आप जाँचेंगे कि आपके अंदर आए बदलाव के बारे में बाइबल क्‍या कहती है? आप अपनी नई जिम्‍मेदारियों और सौभाग्यो के बारे में सीखेंगे। आप उस नए परिवार के बारे में सीखेंगे जिसमें आपका जन्‍म हुआ है। और आप एक नए संबंध के बारे में जानेंगे जिसे परमेश्‍वर चाहता है कि आप प्रभु में आपके भाईयों और बहनों के साथ रखें।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon


क्‍या आपने एक छोटे बच्‍चे को देखा है जो चलना सीख रहा है? जो मुश्‍किल से खड़ा हो पाता है, वह पहुँच में आने वाली हर वस्‍तु को हाथ में पकड़कर कमरे में इध्‍र उध्‍र लड़खड़ाता और डगमगाता हुआ चलता रहता है। परंतु क्‍या उत्‍साह है! वो नजरिया - जैसे कि पूरी दुनिया को जीत लिया हो! और इसलिए कभी खड़ा होता है, तो कभी चलता है, कभी गिरता है - परंतु हर बार फ़िर से खड़ा होता है - बच्‍चा चलना सीखता है।
सफलता की इच्‍छा शक्‍तिशाली है। और प्रत्‍येक कदम पर उसकी मदद करने या उसे उत्‍साहित करने के लिए माता पिता हर वक्‍त उसके आस पास रहते हैं।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

यह अध्‍याय इस बात को समझने में आपकी मदद करेगा कि परमेश्‍वर आपसे कैसे बात करता है। कभी कभार वह आपसे सीधे बात करता है। कभी, वह अपने वचन, बाइबल का उपयोग करता है। और कभी, वह किसी दूसरे मसीही का इस्‍तेमाल करता है। इस अध्‍याय में आप पिता की आवाज को पहचानना सीखेंगे चाहे वो किसी भी तरीके से आपसे बात करे।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

यह अध्‍याय आत्‍मिक उन्‍नति के इन चार महत्‍वपूर्ण सिद्धांतो को बताता है। इसके अध्‍ययन से आप इन्‍हे इसी वक्‍त अपने जीवन में लागु करना भी सीख पाएँगे। आप अद्‌भुत परिणाम भी देखेंगे! कार्य के खतरनाक तरीके अच्‍छे तरीकों में बदल जाएँगे। आप हर दिन एक सिद्ध अथवा परिपक्‍व व्‍यक्‍ति के रूप में बढ़ते जाएँगे जो परमेश्‍वर आपसे चाहता है।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

इसी वक्‍त आपके जीवन में एक परिवर्तन हो रहा है। आपका आत्‍मिक जीवन प्रकट हो रहा है। आप जैसे जैसे मसीह में ‘बढ़ते' हैं, पुरानी पसंदें बदलकर नई हो जाती हैं। जिम्‍मेदारियाँ भी नई हो जाती हैं - जो आपको नए इनाम और संतुष्‍टि दिलाती हैं। इस अध्‍याय में हम इन विशेष परिवर्तनों एवं गतिविधियों को देखेंगे। आप पाएँगे कि दूसरे लोग भी अपनी पसंदों को बाँटते हैं!

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon


किसी विशेष लक्ष्‍य तक पहुँचने के लिए मानदण्‍डों की जरूरत होती है। उदाहरण के तौर पर, खिलाड़ी अपने प्रशिक्षक के निर्देशों का पालन करते हैं। वे कुछ चीजें करते हैं और कुछ चीजों को वे नही करते हैं। उनका उद्‌देश्‍य निपुणता और ताकत को बढ़ाना है ताकि इनाम जीता जा सके। अब जबकि आप मसीही हैं, आपके सामने एक नया और विशेष लक्ष्‍य है। वो लक्ष्‍य वह सब कुछ बनना है जो स्‍वर्ग के पिता आपसे चाहते हैं। यह मानदण्‍डों की आवश्‍यकता का एक और कारण भी है।
स्‍वर्ग का पिता चाहता है कि आप इस परिवार के अंग बनें व आपके जीवन के प्रति उसके लक्ष्‍य को पाएँ। यह अध्‍याय उन मानदण्‍डों के बारे में बताता है जो उसने आपकी मदद के लिए रखे हैं। उनका पालन करना आपको कई लाभ पहुँचा सकता है।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon


पवित्र आत्मा को अगुवाई करने की अनुमति देने पर आप परमेश्‍वर के द्वारा दिए गए मानदण्‍डों का पालन करना सीख पाएँगे। पवित्र आत्मा आपको दुष्‍टता से मुड़ने एवं सच्‍चाई को चुनने की शक्‍ति देगा। हर दिन आप अपने स्‍वर्ग के पिता की समानता में उन्‍नति करेंगे।
हाँ, आपका एक अद्‌भुत सहायक है! यह अध्‍याय आपको बताएगा कि वह कौन है तथा वह आपकी मदद कैसे करता है।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon


लोग यह देखने के लिए आपको निहार रहे हैं कि परमेश्‍वर की शक्‍ति के बारे में आपके कथन सच हैं या नही। आपका जीवन उन्‍हे दिखाता है कि सुसमाचार लोगों को कैसे बदल सकता है। आपके कथनों से बढ़कर आपके कार्य यीशु की गवाही हैं।
इस अध्‍याय में, हम आपके जीवन से निकलने वाली रोशनी की कुछ किरणों के बारे में देखेंगे क्‍योंकि यीशु आपमें रहते हैं। यही किरणें लोगों के सामने प्रमाणित करती हैं कि सुसमाचार सच है।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon


एक ऐसे घर को पाने से बड़ा इस संसार में कुछ भी नही है जो वास्‍तव में एक मसीही है। यह पाप एवं आसपास की सब समस्‍यायों से बचने की शरण है। इस स्‍थान पर सभी बच्‍चे सुरक्षित और प्रेम के लायक महसूस करते हैं।
यदि आप परमेश्‍वर का कहा मानें तो आप अपने घर को स्‍वर्ग का छोटा रूप बना सकते हैं।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon


यह अध्‍याय उस आजादी के बारे में बताता है जो आप परमेश्‍वर के बच्‍चे होने के कारण इस वक्‍त महसूस कर रहे हो। यह आपको पाप के भयंकर प्रभाव से स्‍वतंत्रा करती है। यह आपको उस डर से छुड़ाती है कि आप कभी भी परमेश्‍वर को प्रसन्‍न नही कर पाओगे। यह आत्‍मिक गलती और संदेह को दूर करने में आपकी मदद करती है। ये आशीषें आपकी हैं क्‍योंकि यीशु मसीह ने ये आपके लिए किया है। परंतु ये केवल शुरूआत है।
स्‍वतंत्राता का आपका नया जीवन, जो शुरू हो चुका है, कभी खत्‍म नही होगा!

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon
पाठ देखे या डाउनलोड करे icon