परमेश्‍वर आपसे प्रेम करता है


ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी परिवार में आपका स्‍वागत! कई देशों के लड़के और लड़कियाँ इन्‍ही अध्‍यायों का अध्‍ययन कर रहे हैं। इसी प्रकार उनके माता पिता, बड़े भाई और बहिन भी पढ़ रहे हैं। क्‍यों? क्‍योंकि वे सब उन महान स्‍त्राी एवं पुरूष्‍ाों के बारे में सीख्‍ाना चाहते हैं जो कापफी पहले जिए थे। और तश्‍वीरों को देख्‍ाना एवं प्रत्‍येक अध्‍याय के कहे गए कार्यों को करना मनोरंजक भी है।
इन सबसे बढ़कर आप इन अध्‍यायों को पसंद करेंगे क्‍योंकि ये परमेश्‍वर के बारे में हैं। पढे़ जाने वाले व्‍यक्‍तियों को परमेश्‍वर ने प्रेम किया। उनके लिए उसने कई सारी अद्‌भुत बातें कीं। आप देख्‍ोंगे कि परमेश्‍वर आपसे कितना प्रेम करता है और आपके लिए कितनी अच्‍छी बातें करता है।

पूरा दस्तावेज देखे या डाउनलोड करे icon দেখুন / পাঠের ভূমিকা ডাউনলোড করুন icon

परमेश्‍वर के बारे में यह सीख्‍ों: परमेश्‍वर के पास एक प्‍ुस्‍तक है जिसका नाम है बाइबल अथवा पवित्रा बाइबल। परमेश्‍वर बाइबल में ख्‍ाुद के सच के बारे में बताता है। परमेश्‍वर हमेशा रहा है और रहेगा। परमेश्‍वर हर जगह है और सब कुछ जानता है। परमेश्‍वर ने आपको बनाया। परमेश्‍वर भला है। उसे जानते ही आप उससे प्रेम करोगे।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में यह जानें: परमेश्‍वर वह कर सकता है जो और कोई भी नही कर सकता हो। परमेश्‍वर रच सकता है, श्‍ाून्‍य में से बना सकता है। परमेश्‍वर ने संसार को छह दिनों में बनाया। परमेश्‍वर ने आपको रहने के लिए अच्‍छा संसार बनाया। परमेश्‍वर ने छह दिन काम के और एक दिन विश्राम का बनाया। परमेश्‍वर उत्‍पत्ति में बताता है कि उसने संसार कैसे बनाया। उत्‍पत्ति परमेश्‍वर की किताब, बाइबल की पहली पुस्‍तक है।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में यह जानें: परमेश्‍वर ने प्रथम पुरूष और स्‍त्राी को अपने जैसा बनाया। परमेश्‍वर चाहता था कि वे उसके बच्‍चे बनें। परमेश्‍वर अपने बच्‍चों से प्रेम करता और उनकी संभाल करता है। परमेश्‍वर ने आपको भी बनाया औश्र चाहता है कि आप उसकी संतान बनें। परमेश्‍वर के कहे हुए को करते वक्‍त आप ख्‍ाुश होंगे।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में यह जानें: परमेश्‍वर अपने बच्‍चों को सही काम करना सिख्‍ााता है। परमेश्‍वर का शत्राु लोगों से पाप करवाने की कोशिश करता है। पप ने आदम और हव्‍वा को परमेश्‍वर से अलग कर दिया। परमेश्‍वर गलत काम कर बैठे लोगों से भी प्रेम करता है। बाइबल में परमेश्‍वर बताता है कि हमें क्‍या करना चाहिए।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में यह सीख्‍ों: परमेश्‍वर बच्‍चों की संभाल करने में माता पिता की मदद करता है। परमेश्‍वर जानता है कि आप दूसरों के प्रति कैसा महसूस करते हैं। दूसरों के साथ गलत व्‍यवहार करने वालों को परमेश्‍वर दण्‍ड देता है। परमेश्‍वर चाहता है कि आप दूसरों से अच्‍छा व्‍यवहार करें।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में सीख्‍ों: परमेश्‍वर हनोक को बिना मृत्‍यु के स्‍वर्ग में ले गए। परमेश्‍वर के पास स्‍वर्ग में आपके लिए एक सुदर घ्‍ार है। परमेश्‍वर के साथ चलें। वे आपको स्‍वर्ग ले जाएँगे।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे मेे सीख्‍ों: परमेश्‍वर हर बुरी चीज से दूर रहता है।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में सीख्‍ों: परमेश्‍वर अपनी आज्ञा मानने वालों को संभालता है। जब हम ‘ध्‍न्‍यवाद' कहते हैं तो परमेश्‍वर ख्‍ाुश होता है। ‘ध्‍न्‍यवाद' देने के द्वारा हम बलिदान चढ़ाते हैं।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में सीख्‍ों: परमेश्‍वर का दूसरा नाम प्रभु है। कुछ लोग स्‍वयं के ईश्‍वर बनाते हैं। प्रभु ही एकमात्रा सच्‍चा परमेश्‍वर है। परमेश्‍वर चाहता है कि हम उससे प्रार्थना करें।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में सीख्‍ों: परमेश्‍वर ने अब्रहाम को अपने पीछे चलने के लिए बुलाया। परमेश्‍वर अपने पीछे चलने वालों की अगुवाई करता और आशीष देता है। परमेश्‍वर आपकी अगुवाई अपनी पुस्‍तक - बाइबल के द्वारा करता है।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में सीख्‍ों: परमेश्‍वर ने इसहाक को बचाने के लिए एक मेमना भेजा। परमेश्‍वर ने आपको बचाने के लिए एक मेमना भेजा। बचाए जाने के लिए आपको मेमने को स्‍वीकार करना पड़ेगा।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में यह सीख्‍ों: परमेश्‍वर की आशीष भोजन से भी अिध्‍क मूल्‍यवान है। परमेश्‍वर याकुब को क्ष्‍ामा करता और आशीष देता है। परमेश्‍वर ने आपके लिए स्‍वर्ग जाने का मार्ग तैयार किया है। परमेश्‍वर यह कहने में आपकी मदद करेगाः ‘‘मुझे क्ष्‍ामा करें।'

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में यह सीख्‍ों: कुछ लोग परमेश्‍वर से प्रेम करने वालों को सताने की कोशिश करते हैं। आप जहाँ भी हों, परमेश्‍वर आपके साथ रहेगा। परमेश्‍वर हर कार्य को भलाई में बदल देगा। सताने वालों को क्ष्‍ामा करने में भी परमेश्‍वर आपकी मदद करेगा।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon

परमेश्‍वर के बारे में यह सीख्‍ों: बाइबल परमेश्‍वर के बारे में बेहतर रूप से जानने में आपकी मदद करेगी। यीशु मसीह परमेश्‍वर के बारे में बेहतर रूप से जानने में आपकी मदद करेंगे। परमेश्‍वर का आत्‍मा उसके बारे में बेहतर रूप से जानने में आपकी मदद करेगा। आप स्‍वर्ग में परमेश्‍वर के बारे में बेहतर रूप से जानेंगे।

पाठ देखे या डाउनलोड करे icon
दस्तावेज देखे या डाउनलोड करे icon