सहायता प्रपट

दस्तावेज कैसे देखे या डाउनलोड करे

globalreach.org के द्वारा उप्लब्ध कोर्स् और् पाठ PDF संरूप मै तैयार किये गये है ताकि आप् अपने कंप्यूटर मे आसानी से देख् सकते है अथवा डाउनलोड या कापी बना सकते है। यदि आपने अपने कंप्यूटर मे सही सॉफ्टवेयर संस्थापित किया है (नीचे देखिए) तो आप इन कोर्स और पाठ फाइलें आसानी से देख् सकते है अथवा डाउनलोड या कापी बना सकते है।

इन फाईलो को देखने, डाउनलोड करने और कापी बनाने के लिये आपको अपने कंप्यूटर मे Adobe Acrobat Reader® 6.0 या इसके बाद का सॉफ्टवेयर संस्थापित करना होगा।

ऑडियो कैसे सुने? वीडियो कैसे देखे? (यदि उपलब्ध है)


आप "MP3 (56K)” या “MP3(100K)” पर क्‍लिक कर पाठ्‌यक्रम की ऑडियो सुन सकते हैं। आप प्‍लेयर में अध्‍याय अथवा तिकोने बटन ( ►) या ‘वीडियो देखें' पर क्‍लिक कर वीडियो भी देख सकते हैं। हमने AddThis.com से चिन्‍हों को लिया है ताकि आप इन पाठ्‌यक्रमों को डाउनलोड कर सकते या दूसरों के साथ बाँट सकते हैं।
व्‍ीडियो को देखने के लिए आपके पास Adobe Flash Player होना जरूरी है। आप इसे http://get.adobe.com/flashplayer/ पर से डाउनलोड कर सकते हैं।

मुझे परीक्षा (इकाई प्रक्रिया मूल्‍यांकनद्ध) के अंक कैसे मिलेंगे? मुझे पूर्तिकरण प्रमाण पत्र कैसे मिलेंगे?



इस वेबसाइट की जानकारियाँ आपके लिए मुफ्रत में डाली गई हैं कि आप व्‍यक्‍तिगत आनंद उठा और मसीही विश्‍वास को विकसित कर सकें। मूल पाठ्‌यक्रम में पूरे पाठ्‌यक्रम के में से परीक्षा प्रश्‍न थे जिसे इकाई मूल्‍यांकन कहा जाता था। दुर्भाग्‍यवश, हम इन परीक्षाओं के अंकों को मुफ्रत में नही दे सकते हैं। हम पूर्तिकरण प्रमाण पत्र भी मुफ्रत नही दे सकते हैं। फीस देकर इस सेवा का मौका लिया जा सकता है। “हमसे संपर्क करें” के पृष्‍ठ पर अध्‍कि जानकारी के लिए पूछें।