परमेश्वर को खोजें
यह छ: पत्र व्यवहार पाठ उन लोगों के लिये है जो परमेश्वर और विश्व की स्थिति के बारे मे अधिक जानना चाहते है। कभी आपने सोचा की जीवन का सही अर्थ क्या है? आप क्यों जन्मे थे? आनन्द कैसे पाये?  यदि ऐसा है तो इन छ: पत्र व्यवहार पाठों से आपको बडी सहायता मिलेगी। ये पाठ ओडिओ, वीडिओ और मुद्रण संरूप मे उपलब्ध है।
            यीशु मसीह के जीवन की प्रमुख घ्ाटनाएँ
इस पाठ्यक्रम के छह अध्याय यीशु मसीह के जन्म से लेकर पुनरूत्थान तक उनके जीवन और सेवकाई पर केंद्रित हैं।
            इस पाठ्यक्रम के आठ अध्यायों में आप परमेश्वर के आठ नबियों के जीवन परिवर्तित करने वाले अनुभवों को पाएँगे। यदि आप गंभीरता के साथ इस पाठ्यक्रम का अध्ययन करें एवं नबियों के वचनों को मानने के लिए तैयार हो जाएँ तो यह आपको परमेश्वर के सामने समर्पित होने के तरीके बता सकेगा।
            ग्लोबल यूनिवर्सिटी परिवार में आपका स्वागत! कई देशों के लड़के और लड़कियाँ इन्ही अध्यायों का अध्ययन कर रहे हैं। इसी प्रकार उनके माता पिता, बड़े भाई और बहिन भी पढ़ रहे हैं। क्यों? क्योंकि वे सब उन महान स्त्राी एवं पुरूष्ाों के बारे में सीख्ाना चाहते हैं जो कापफी पहले जिए थे। और तश्वीरों को देख्ाना एवं प्रत्येक अध्याय के कहे गए कार्यों को करना मनोरंजक भी है।
इन सबसे बढ़कर आप इन अध्यायों को पसंद करेंगे क्योंकि ये परमेश्वर के बारे में हैं। पढे़ जाने वाले व्यक्तियों को परमेश्वर ने प्रेम किया। उनके लिए उसने कई सारी अद्भुत बातें कीं। आप देख्ोंगे कि परमेश्वर आपसे कितना प्रेम करता है और आपके लिए कितनी अच्छी बातें करता है।
खोज निकालें कि कैसे एक युवा चरवाहा अपने सबसे बड़े शत्रु का सामना करता और एक असंभावय नायक बन जाता है!
            हेरबी और साथियों से मिलें जो अपने क्रिसमस के नाटक के द्वारा प्रथम क्रिसमस की उत्पत्ति के बारे में सीख रहे हैं।
             
                 
                 
                 
                 
                 
                